फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका में अब ट्रंप युग

अमेरिका में अब ट्रंप युग

रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। बुधवार को आए चौंकाने वाले नतीजों में सारे अनुमान ध्वस्त करते हुए ट्रंप ने  हिलेरी क्लिंटन को करारी शिकस्त दी। इस तरह वे गैर...

अमेरिका  में अब ट्रंप युग
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 10 Nov 2016 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। बुधवार को आए चौंकाने वाले नतीजों में सारे अनुमान ध्वस्त करते हुए ट्रंप ने  हिलेरी क्लिंटन को करारी शिकस्त दी। इस तरह वे गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले पहले राष्ट्रपति बने।

मैं सारे अमेरिकियों का राष्ट्रपति हूं, सभी से सहयोग रहेगा। किसी से संघर्ष की कोई बात नहीं है। हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। 
-डोनाल्ड ट्रंप, निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति

घरेलू मुद्दों ने ट्रंप को जिताया
श्वेतों वोटरों का वोट भारी झुकाव, अश्वेतों, एशियाई-लैटिन वोट भी मिलना
ग्रीन पार्टी और अन्य छोटे दलों के प्रत्याशियों ने हिलेरी का काफी वोट काटा
अमेरिकियों को नौकरी, टैक्स में कमी, बजट में कटौती के वादे से लुभाया
टीवी, सोशल मीडिया प्रचार पर पैसा नहीं फूंका, कामकाजी वर्ग से सीधे संपर्क रखा
आतंकवाद, आतंक प्रायोजित करने वाले देशों व अवैध अप्रवासियों पर सख्त रुख

नकारात्मक प्रचार हिलेरी पर भारी पड़ा
ट्रंप के महिला-अल्पसंख्यक विरोधी वीडियो-बयानों को लेकर नकारात्मक प्रचार का उल्टा असर
ओबामा मैजिक नहीं चला, अश्वेतों, लैटिन, एशियाई वोटरों का एकतरफा समर्थन नहीं मिला
खानदानी राजनीति से ऊब चुकी जनता गैर राजनीतिक छवि वाले ट्रंप की ओर आकर्षित हुई
बंदूक पर नियंत्रण, गर्भपात कानून, न्यूनतम मजदूरी में दखल राज्यों की जनता को नहीं भाया सबका राष्ट्रपति 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें