फोटो गैलरी

Hindi News65 हजार करोड़ का काला धन मिला

65 हजार करोड़ का काला धन मिला

केंद्र सरकार की आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत 65,250 करोड़ रुपये की काली कमाई का खुलासा हुआ है। इससे सरकारी खजाने में 29362 करोड़ आएंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह जानकारी...

65 हजार करोड़ का काला धन मिला
एजेंसीSun, 02 Oct 2016 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार की आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत 65,250 करोड़ रुपये की काली कमाई का खुलासा हुआ है। इससे सरकारी खजाने में 29362 करोड़ आएंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

आंकड़ा बढ़ सकता है: जेटली ने बताया कि 64275 लोगों ने अघोषित आय का खुलासा किया। उनका कहना है कि यह अंतरिम आंकड़ा है और यह बढ़ भी सकता है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने दो साल के दौरान विभिन्न छापों के तहत 56,378 करोड़ की अघोषित आय का पता लगाया। साथ ही विभाग ने 2,000 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की। 1 जून से शुरू योजना का 30 सितंबर (रात 12 बजे) को आखिरी दिन था।

तीन किस्तों में भुगतान: चालू वित्त वर्ष के दौरान 14,700 करोड़ सरकार को मिलेंगे। पहली किस्त के तौर पर 25 फीसदी राशि 30 नवंबर तक और दूसरी मार्च 2017 और आखिरी किस्त 30 सितंबर 2017 तक जमा करनी होगी। 

अब सख्त कार्रवाई: 30 सितंबर तक अघोषित आय न बताने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें भारी जुर्माना व उम्रकैद तक हो सकती है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें