फोटो गैलरी

Hindi Newsत्रिवेणीगंज का रहा है गौरवशाली इतिहास

त्रिवेणीगंज का रहा है गौरवशाली इतिहास

ऊर्जा मंत्री और सभापति ने किया विमोचनत्रिवेणीगंज (सुपौल)। एक प्रतिनिधिअनुमंडल के रजत जयंती समारोह में सोमवार की शाम अनुपलाल यादव कॉलेज में 25 वें वर्षगांठ के मौके पर त्रिवेणीगंज दर्पण स्मारिका का...

त्रिवेणीगंज का रहा है गौरवशाली इतिहास
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 16 May 2017 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

ऊर्जा मंत्री और सभापति ने किया विमोचन

त्रिवेणीगंज (सुपौल)। एक प्रतिनिधि

अनुमंडल के रजत जयंती समारोह में सोमवार की शाम अनुपलाल यादव कॉलेज में 25 वें वर्षगांठ के मौके पर त्रिवेणीगंज दर्पण स्मारिका का विमोचन किया गया।

इससे पहले ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, विधान परिषद के सभापति मो. हारून रशीद, डीएम बैद्यनाथ यादव ने समारोह का उद्घाटन किया।

मंत्री श्री यादव ने कहा कि त्रिवेणीगंज का अतीत काफी समृद और गौरवशाली रहा है। इसका भविष्य सुनहरा है। संपादक मंडल ने इसे समेटने का शानदार प्रयास किया है। यह यहां की पीढ़ी के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। सभापति मो. हारून रशीद ने कहा कि यहां की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, साहित्य सृजन सहित अन्य गतिविधि काफी सजग और गतिशील है। यहां के लोग बहुत ही ऊर्जावान हैं। मौके पर विधायक वीणा भारती, डीडीसी अखिलेश झा, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, दिलेश्वर कामेत, एसडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी, एलआरडीसी गोपाल कुमार, लोक शिकायत पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह, रंजय सिंह, संजुला कुमारी, बीरेंद्र कुमार झा, मोहन मंडल, नृपेन्द्र निराला, अजीत झा, मदन सिंह, बासुदेव राय, लाला प्रमोद श्रीवास्तव, रामविलास कामत, भगवान चौधरी, युगल अग्रवाल, मो. कमाल, संजय रंजन, ओमप्रकाश यादव, शत्रुघन चौधरी, कपलेश्वर यादव, प्रो. जयदेव यादव, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. गंगा साह, सज्जन संत, वीरेन्द्र कुमार, कौशल यादव, अनिल चौधरी आदि मौजूद थे।

नहीं हो सका सांस्कृतिक कार्यक्रम: स्मारिका विमोचन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होने ने वाला था कि आंधी-तूफान आ गया। देखते ही देखते पूरे समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। मंत्री सहित उपस्थित अतिथियों और दर्शक बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते भव्य आकर्षक मुख्य मंच और पंडाल धाराशाही हो गया। गनीमत रही की इस दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं घटी।

आंधी-तूफान के बावजूद मनी दीपावली : सोमवार की शाम तेज आंधी-तूफान, बारिश के पहले पूरा शहर दीपों और मोमबत्ती से जगमगा रहा था। शहरवासियों ने अनुमंडल के 25 वें वर्षगांठ के मौके पर सभी घरों पर दीप प्रज्वलित कर खुशी का इजहार किया था। दीपावली मनाने की कमान लडू कुमार, मनीष अग्रवाल, प्रकाश केजरीवाल, सोनू कुमार, सुसिस यादव, रमेश केजरीवाल, गुड्डू कुमार आदि संभाले हुए थे।

मिथिला पेंटिंग का स्टॉल बना आकर्षण का केन्द्र: समारोह में विभिन्न विभागों के साथ-साथ कुटीर उद्योग, एनजीओ ने स्टॉल लगाये थे। ग्राम विकास परिषद ने मिथिला पैंटिंग और मानव व्यापार रोकने संबंधित स्टॉल लगाया। लाह चूड़ी उद्योग आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। बिजली विभाग के स्टॉल पर लोगों की भीड़ एलईडी बल्ब, पंखा और ट्यूब लाइट की खरीदारी के लिये जुटी रही। मेडिकल एसोसिएशन के फ्री मेडिकल चेकअप स्टॉल पर भीड़ जुटी रही। मौके पर कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, लोक साक्षरता समिति के स्टॉल के साथ ही विभिन्न बैंकों सहित धन्या धान बीज, स्नेक्स स्टॉल, टी स्टॉल, आरओ पानी स्टॉल पर भीड़ जमी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें