फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन घर राख

बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन घर राख

प्रखंड मुख्यालय स्थित पेट्रोल पम्प के पास नहर के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली तार में हुई शॉर्ट सर्किट से नहर किनारे बसे आधा दर्जन घर जल गये। घटना गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे की है। ग्रामीणों ने...

बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन घर राख
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय स्थित पेट्रोल पम्प के पास नहर के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली तार में हुई शॉर्ट सर्किट से नहर किनारे बसे आधा दर्जन घर जल गये। घटना गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि हाई वोल्टेज बिजली तार में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली और नीचे रखे संठी के ढेर में आग लग गयी। देखते ही देखते फैल गयी। लोगों ने बताया कि घर में रखा एक सिलिंडर भी फट गया। घटना की सूचना दिये जाने के तुरंत बाद पुलिस पहुंची। लेकिन दमकल नहीं पहुंचा। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अगलगी में कपड़ा, अनाज, बर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये। सीओ प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया की आवेदन नहीं मिला है। सूचना मिलने पर घटना की जांच करायी गयी। नहर और सड़क की जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा है। इन्हें आपदा अनुदान नहीं दिया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें