फोटो गैलरी

Hindi Newsअलग-अलग सड़क दुर्घटना में मां-बेटे सहित तीन घायल

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मां-बेटे सहित तीन घायल

० डाला में ट्रक में पीछे से कार घुसने से दो लोग हुए घायल ० करमा के केकराही में बाइक में दुपट्टा फंसने से युवती हुई घायल फोटो कैप्सन-3- डाला चौकी क्षेत्र के मां वैष्णों देवी मंदिर के पास मंगलवार की...

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मां-बेटे सहित तीन घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 09 May 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

० डाला में ट्रक में पीछे से कार घुसने से दो लोग हुए घायल ० करमा के केकराही में बाइक में दुपट्टा फंसने से युवती हुई घायल फोटो कैप्सन-3- डाला चौकी क्षेत्र के मां वैष्णों देवी मंदिर के पास मंगलवार की भोर ट्रक में पीछे से घुसने से क्षतिग्रस्त हुई कार। डाला/केकराही। हिन्दुस्तान टीम जिले के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। डाला चौकी क्षेत्र के मां वैष्णों देवीमंदिर के पास ट्रक में पीछे से कार घुसने से मां और बेटा घायल हो गए तथा करमा थाना क्षेत्र के करकी माइनर के पास बाइक में दुपट्टा फंसने से युवती गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। छत्तीसगढ़ प्रांत के वाड्रफनगर से एक कार में सवार होकर नौ लोग गंगा स्नान करने के लिए वाराणसी जा रहे थे। मंगलवार की भोर लगभग साढे़ तीन बजे जब वे डाला चौकी क्षेत्र के मां वैष्णों देवी मंदिर के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पहुंचे, इसी दौरान आगे जा रहे ट्रक ने ब्रेक मार दिया। इससे कार की गति तेज होने के कारण कारण पीछे से ट्रक में घुस गई। इससे कार में सवार 42 वर्षीय संजय पुत्र स्व. केशव रामचन्द्र व 65 वर्षीय तारा देवी पत्नी स्व. केशव रामचन्द्र घायल हो गए। कार सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। कार ट्रक में घुसने के बाद फंस गई, जिससे ट्रक चालक कार को 500 मीटर दूर तक घसीट ले गया। कार को घसीटते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो चालक ने वाहन रोका दिया। इसके बाद वह वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़ दिया। घायलों का पास के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। मौके पर पहुंची डाला चौकी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। सुकृत चौक क्षेत्र के मधुपुर निवासी 18 वर्षीय सुमन पुत्री बंशीधर सोमवार की सुबह अपने भाई अजीत के साथ बाइक से परीक्षा देने के लिए शाहगंज जा रही थी। करमा थाना क्षेत्र के करकी माइनर के पास सुमन के गले से दुपट्टा सरक कर बाइक के पहिए में फंस गया। इससे वह बाइक से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के ग्रामीणों की मदद से उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें