फोटो गैलरी

Hindi News दूसरों की सहायता ही सच्ची मानव सेवा

दूसरों की सहायता ही सच्ची मानव सेवा

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के केन्द्रीय उत्खनन प्रशिक्षण केंद्र (सीईटीआई) में बुधवार को नवनिर्मित वातानुकूलित योगशाला एवं जलपान भवन का कोल इण्डिया आफिसर्स वाइव्स समिति की अध्यक्षा अपराजिता...

 दूसरों की सहायता ही सच्ची मानव सेवा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Mar 2017 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के केन्द्रीय उत्खनन प्रशिक्षण केंद्र (सीईटीआई) में बुधवार को नवनिर्मित वातानुकूलित योगशाला एवं जलपान भवन का कोल इण्डिया आफिसर्स वाइव्स समिति की अध्यक्षा अपराजिता भट्टाचार्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि दूसरों की सहायता में सुख का अनुभव ही सच्ची मानव सेवा है।

अपने दो दिवसीय दौरे पर एनसीएल आयी कोल इण्डिया आफिसर्स वाइव्स समिति की अध्यक्ष ने कृति महिला मण्डल द्वारा सीईटीआई स्थित भवन में परियोजना के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आयी 100 से अधिक आदिवासी जरूरतमन्द महिलाओं को छाता, मच्छरदानी व घरेलू उपभोग की कई वस्तुएं प्रदान कीं। कृति महिला मण्डल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे सेवा कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है। अध्यक्षा ने एनसीएल मुख्यालय आफिसर्स क्लब में आयोजित फागुनी सन्ध्या कार्यक्रम में शिरकत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें