फोटो गैलरी

Hindi News प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के शिक्षक करेंगे मूल्यांकन

प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के शिक्षक करेंगे मूल्यांकन

इंटर व मैट्रिक परीक्षा की उतरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अब प्राइमरी व मिडिल स्कूल के स्नातक व पीजी पास शिक्षक करेंगे। इस संदर्भ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने डीईओ को ऐसे शिक्षकों की...

 प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के शिक्षक करेंगे मूल्यांकन
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Apr 2017 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटर व मैट्रिक परीक्षा की उतरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अब प्राइमरी व मिडिल स्कूल के स्नातक व पीजी पास शिक्षक करेंगे। इस संदर्भ में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने डीईओ को ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करने को कहा है। सचिव के निर्देश के आलोक में प्रभारी डीईओ विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने सभी बीईओ से ऐसे शिक्षकों की सूची देने की मांग की है। इसमें कहा गया है कि सरकारी व गैर सरकारी प्राथमिक व मिडिल तथा हाई स्कूलों के पीजी डिग्री धारी शिक्षकों को उनके विषय के इंटरमीडिएट परीक्षा की उतरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए निर्देश मिला है। जबकि स्नातक प्रतिष्ठा योग्यताधारी शिक्षकों से मैट्रिक परीक्षा की उतरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने के लिए नियुक्ति करनी है। डीईओ ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि इस संदर्भ में पीजी व स्नातक डिग्रीधारी शिक्षकों की सूची 12 अप्रैल की दोपहर तक डीईओ ऑफिस में उपलब्ध करा दें। सूची नहीं उपलब्ध कराने पर मूल्यांकन कार्य में अहयोग माना जाएगा। इसलिए इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया है। इसमें राजकीयकृत, प्रस्वीकृत, अनुदानित, संस्कृत, अम्बेदकर आवासीय स्कूल को भी शामिल करने को कहा गया है। इधर बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने कहा है कि प्राइमरी व मिडिल स्कूल के शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य कराने का भी विरोध किया जाएगा। समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर लड़ाई लड़ी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें