फोटो गैलरी

Hindi Newsघूसखोरी का वीडियो वायरल होने की होगी जांच

घूसखोरी का वीडियो वायरल होने की होगी जांच

अवर निबंधन कार्यालय पुपरी में जमीन खरीद बिक्री के नाम पर घूस खोरी का मामला काफी तूल पकड़ लिया है। एसडीओ किशोर कुमार ने जांच टीम गठित कर दी है। जांच की कमान कार्यपालक दंडाधिकारी विनयचंद्र झा एवं...

घूसखोरी का वीडियो वायरल होने की होगी जांच
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 12 Feb 2017 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

अवर निबंधन कार्यालय पुपरी में जमीन खरीद बिक्री के नाम पर घूस खोरी का मामला काफी तूल पकड़ लिया है। एसडीओ किशोर कुमार ने जांच टीम गठित कर दी है। जांच की कमान कार्यपालक दंडाधिकारी विनयचंद्र झा एवं डीसीएलआर निशांत कुमार को है। जांच के दौरान अधिकारी एवं कई कर्मी का इस दायरे में आना तय माना जा रहा है। इस निबंधन कार्यालय में कार्यरत परिचारी कर्मी द्वारा कई लोगों से रुपये लेते हुए का विडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है। एसडीओ किशोर कुमार ने कहा कि निबंधन कार्यालय में घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है। जांच टीम की रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें