फोटो गैलरी

Hindi Newsखरसावां और कुचाई में जनसेवकों ने की कलमबंद हड़ताल

खरसावां और कुचाई में जनसेवकों ने की कलमबंद हड़ताल

झारखंड राज्य जनसेवक संघ के बैनर तले खरसावां व कुचाई प्रखंड परिसर में जनसेवकों द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल एवं धरना कार्यक्रम किया गया। जनसेवकों की मांग है कि बिहार सरकार...

खरसावां और कुचाई में जनसेवकों ने की कलमबंद हड़ताल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Mar 2017 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड राज्य जनसेवक संघ के बैनर तले खरसावां व कुचाई प्रखंड परिसर में जनसेवकों द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल एवं धरना कार्यक्रम किया गया। जनसेवकों की मांग है कि बिहार सरकार की तर्ज पर झारखं में पदस्थापित जनसेवकों को पदसोपन के अनुरूप लंबित प्रथम एसीपी रुपये 500-8000 (अनुपरीक्षित) एवं द्वितीय एसीपी/ एमएसीपी रुपये 6500-10500(अनुपरीक्षित) अविलंब दिया जाए, जनसेवकों को पदसोपन के आधार पर प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी के समकक्ष पदों पर लंबित प्रोन्नति एक माह के अंदर करने, जनसेवक का प्रारंभिक वेतन रुपये 9300 से 3,4800 तथा ग्रेड वेतन 4,200 रुपये करते हुए इसका लाभ देने, जनसेवक नियामावली 1958 एवं 1987 से नियुक्त जनसेवकों के प्रशिक्षण अवधि को सेवाकाल मानते हुए प्रोन्नति का लाभ देने सहित कई मांग की गई। प्रखंड मुख्यालय खरसावां के दिवसीय कलमबंद हड़ताल एवं धरना कार्यक्रम का नेतृत्व जगबंधु महतो व मृगुराम महतो एवं कुचाई का नेतृत्व भुवन चन्द्र महतो ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक रंजन महतो, पीके आदित्यदेव, पशुराम महतो, अश्विनी कुमार, नारायण कुमार, समर चन्द्र उरांव, माणिकचन्द्र महतो, कृष्ण मोहन महतो, राजेन्द्र नाथ महतो, पंचानन साहु, सुभाष चन्द्र हासदा, सुरेश कुमार कोड़ा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें