फोटो गैलरी

Hindi Newsडीडीसी ने अनुपस्थित रोजगार सेवक हटाने का दिया आदेश

डीडीसी ने अनुपस्थित रोजगार सेवक हटाने का दिया आदेश

उप विकास आयुक्त आकांक्षा रंजन ने गुरुवार को कुचाई प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर कुचाई में डीडीसी ने विभिन्न पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना समीक्षा की। इस...

डीडीसी ने अनुपस्थित रोजगार सेवक हटाने का दिया आदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Feb 2017 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

उप विकास आयुक्त आकांक्षा रंजन ने गुरुवार को कुचाई प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर कुचाई में डीडीसी ने विभिन्न पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना समीक्षा की। इस दौरान आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मुंडा-मानकियों का सहयोग लेकर कार्य करने निर्देश दिया। डीडीसी ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए स्वीकृति लाभुकों के लिए जिसका आधार कार्ड और बैंक खाते के लिए 25 फरवरी को कुचाई में शिविर लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावे गांव-गांव में विकास योजनाओं को पहुंचाने, ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर समाधान करने की बात उन्होंने कही। डीडीसी ने कहा कि जनहित की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें। समीक्षा बैठक के बाद डीडीसी आकांक्षा रंजन कुचाई की बारूहातु पंचायत के लुपुंगडीह गांव पहुचीं। गांव में आंगनबाड़ी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान बारूहातु पंचायत सेवक भुवन चन्द्र महतो मौजूद पाये गये, जबकि रोजगार सेवक बाहादुर सरदार नदारत थे। उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल बंद था। उनकी शिकायत मिलने पर डीडीसी ने कुचाई प्रखंड से हटाने का आदेश दिया। इसके अलावे लुपुंगडीह गांव में मनरेगा योजना चलाने, आवास नहीं बनाने के इच्छुक लाभुकों को समझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें