फोटो गैलरी

Hindi Newsछापेमारी करने गयी पटोरी पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने किया हमला, दो जवान जख्मी

छापेमारी करने गयी पटोरी पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने किया हमला, दो जवान जख्मी

समस्तीपुर में पटोरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में रविवार की रात शराब के लिए छापेमारी के दौरान अवैध शराब कारोबारी एवं उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया । इस क्रम में की गई रोड़ेबाजी एवं...

छापेमारी करने गयी पटोरी पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने किया हमला, दो जवान जख्मी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 15 May 2017 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर में पटोरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में रविवार की रात शराब के लिए छापेमारी के दौरान अवैध शराब कारोबारी एवं उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया । इस क्रम में की गई रोड़ेबाजी एवं लाठी-डंडे से पिटाई के कारण एक पुलिस जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।रोडेबाजी के कारण पटोरी पुलिस की बोलेरो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई ।इस घटना में पुलिस ने मुख्य कारोबारी राम प्रवेश राय एवं उसके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में बैठा लिया। इससे उसके परिवार व आसपास के लोग उग्र हो गए और पुलिस पर हमला कर दोनों को छुड़ा कर भाग निकले । स्थिति की नजाकत को ध्यान में रखकर पुलिस भी वहां से भाग निकली।घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी रवीश कुमार, एसडीओ सुवीर रंजन घटना स्थल पहुंचे।आनन-फानन में मोहीउद्दीननगर, मोहनपुर, विद्यापति नगर, सरायरंजन, मुसरीघरारी , हलई, ताजपुर के अलावा जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल एवं अधिकारी बुलाए गए। जब तक बाहर से आई पुलिस टीम और अधिकारी घटनास्थल पहुंचे तबतक उक्त स्थल पर बड़ी मात्रा में छिपाकर रखी गयी शराब को गायब कर दिया गया। पुलिस ने इस घटना में चार लोगों को हिरासत में लिया है ।जबकि पुलिस के कब्जे से छुड़ाए गए मुख्य आरोपित एवं उसके रिश्तेदार अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।पुलिस द्वारा इस छापेमारी में मात्र 25 बोतल शराब बरामद की जा सकी है। जख्मी सिपाही उपेन्द्र प्रसाद राय का अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में इलाज चल रहा है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें