लघु सिंचाई कर्मचारी संघ के सम्मेलन में सरकार की आलोचना
संक्षेप: झारखंड राज्य लघु सिंचाई कर्मचारी संघ की जिला शाखा का द्वितीय सम्मेलन रविवार को बाटा रोड स्थित लघु सिंचाई कार्यालय परिसर में हुआ। अध्यक्षता अरूण कुमार ने की। सम्मेलन का शुभारंभ महासंघ के जिलाध्यक्ष...

झारखंड राज्य लघु सिंचाई कर्मचारी संघ की जिला शाखा का द्वितीय सम्मेलन रविवार को बाटा रोड स्थित लघु सिंचाई कार्यालय परिसर में हुआ। अध्यक्षता अरूण कुमार ने की। सम्मेलन का शुभारंभ महासंघ के जिलाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पहले कर्मचारियों ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मौके पर महासंघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार मजदूरों के हितों का हमेशा शोषण किया है। सरकार ट्रेड यूनियनों के अधिकारों में आए दिन कटौती करती जा रही है। उन्होंने नई पेंशन योजना में कई खामियां होने की बात कही। उन्होंने सरकार से सांतवें वेतनमान के आधार पर मकान भत्ता, चिकित्सा भत्ता समेत अन्य लाभकारी भत्ते को लागू करने की मांग की। सम्मेलन में संघ के नए सत्र के संचालन के लिए जिलास्तरीय पदाधिकारियों का चयन किया गया। मौके पर महासंघ के जिला सचिव भगवान प्रसाद गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश पंंडित, दिलीप झा, दिलीप कुमार,जिला श्रम संगठन समन्वय समिति के महासचिव अनिल कुमार राय व परशुराम सिंह, मो. हसनैन, जयंत अली, राजकुमार, अजय कुमार यादव, धनंजय राय, नवल किशोर, अरूण कुमार, शमशाद आलम, श्रीनाथ मंडल, वृक्ष पासवान, रमेश राम, पूर्णिमा देवी, अर्जुन मंडल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




