फोटो गैलरी

Hindi Newsग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जे के आरोप में धरना

ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जे के आरोप में धरना

ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जे से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में धरना, प्रदर्शन करते हुए डीएम और एसएसपी को पत्र भेजा है। ग्रामीणों ने अवैध कब्जा हटाने की मांग की। गुरुवार को नगर पंचायत वार्ड...

ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जे के आरोप में धरना
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Apr 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामसभा की जमीन पर अवैध कब्जे से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में धरना, प्रदर्शन करते हुए डीएम और एसएसपी को पत्र भेजा है। ग्रामीणों ने अवैध कब्जा हटाने की मांग की। गुरुवार को नगर पंचायत वार्ड तीन सुरेन्द्रनगर के ग्रामीण पुलिस चौकी पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड तीन खाता संख्या 141, खसरा नंबर 12/3 रकबा 0.190 भूमि वर्ग 10 में माल कागजत 1990 से ही ग्रामवासियों के कब्जे में चली आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी भूमि पर ग्रामीणों की तरफ से एक सामुदायिक भवन का भी निर्माण कराया गया है। परंतु धनाभाव के चलते निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही एक बाशिंदे ने दबंगई के बल पर भूमि पर अवैध कब्जा जमा लिया है। ग्रामीणों ने भूमि को कब्जा मुक्त कर उनके कब्जे में देने की मांग की है। इधर कब्जेदार ने ग्रामीणों के आरोपो को निराधार करार देते हुए कहा कि यह उनके परिवार को एलॉटमेंट है। भूमि उनकी है। उनका दावा कि न्यायालय ने भी उनके पक्ष में ही फैसला दे दिया है। ज्ञापन देने वालों मे पूर्व चेयरमैन अजय जायसवाल, दीपक विश्वास, शंभू साना, राजू मिरवहर, रमेश राय, चित्तरंजन सरकार, देवेन्द्र मेहरोत्रा, उत्तम शील, निर्मल मिस्त्री, सपन हालदार, अजय साना, समर हालदार, सुबो साना, दिलीप राय, अलका व्यापारी, सपना ढाली, सुमित्रा शील, तापसी व्यापारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें