फोटो गैलरी

Hindi Newsअब व्हाट्स अप, फेसबुक से करें प्रधान-अफसरों की शिकायत

अब व्हाट्स अप, फेसबुक से करें प्रधान-अफसरों की शिकायत

शासन के आदेश के बाद पंचायती राज विभाग ने बनाई आईडीअब ग्राम सभाओं में हो रही अनियमितताएं, ग्राम विकास से जुड़े अधिकारियों और ग्राम प्रधान की शिकायत सीधे सोशल अकाउंट से कर सकते हैं। शासन के आदेश के बाद...

अब व्हाट्स अप, फेसबुक से करें प्रधान-अफसरों की शिकायत
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Mar 2017 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

शासन के आदेश के बाद पंचायती राज विभाग ने बनाई आईडीअब ग्राम सभाओं में हो रही अनियमितताएं, ग्राम विकास से जुड़े अधिकारियों और ग्राम प्रधान की शिकायत सीधे सोशल अकाउंट से कर सकते हैं। शासन के आदेश के बाद पंचायती राज विभाग के सोशल अकाउंट बनकर तैयार हैं। पंचायती राज विभाग के सचिव के आदेश में कहा गया था हर जनपद में पंचायती राज विभाग का फेसबुक पेज, व्हाट्सएप अकाउंट, ट्विटर और जीमेल पर आईडी बनानी अनिवार्य है। इसके बाद जिले में पंचायती राज विभाग के सोशल अकाउंट तैयार हो गए हैं। ग्रामीण इस अकाउंट के जिरिए एक ओर जहां पंचायती राज विभाग की सरकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। वहीं वह ग्राम प्रधान, विकास कार्यों आदि की शिकायत भी कर सकेंगे। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियों की शिकायत के लिए उन्हें 10 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देना होगा। जिले के पंचायती राज विभाग का व्हाट्सएप नंबर 8395889163 है। जीमेल आईडी dprousnagar@gmail.com, ट्विटर अकाउंट vidhyasinghsomnal@vsomnal है। फेसबुक में डीपीआरओ यूएसनगर नाम का पेज है। कोई भी व्यक्ति इन सोशल अकाउंट से सीधे योजनाओं की जानकारी और शिकायत कर सकता है। इसकी मॉनीटरिंग देहरादून मुख्यालय से की जाएगी। ये होगा फायदा लोगों को सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिलेगी।ग्राम सभा स्तर पर हो रहे विकास कार्यों की होगी निगरानीग्रामीण सीधे कर सकते हैं निर्माण कार्यों और योजनाओं में अनियमितताओं की शिकायतग्राम प्रधान और ग्राम विकास के अधिकारियों की भी कर सकते हैं शिकायतकोट शासन के आदेश पर जिले में विभाग का सोशल अकाउंट बना दिया गया है। विभाग इन सोशल अकाउंट का प्रसार-प्रचार जल्द शुरू करेगा। -विद्या सिंह सोमनाल, डीपीआरओ, यूएसनगर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें