फोटो गैलरी

Hindi Newsझनकट में छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

झनकट में छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजकीय इंटर कालेज, झनकट के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों से निष्पक्ष और बिना किसी लालच के मतदान करने की अपील की गई। भारत निर्वाचन आयोग...

झनकट में छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 21 Jan 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजकीय इंटर कालेज, झनकट के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों से निष्पक्ष और बिना किसी लालच के मतदान करने की अपील की गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी स्वीप कार्यक्रम के तहत झनकट के राजकीय इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने झनकट बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों विभिन्न मार्गों पर मतदाता जन जागरूकता रैली निकालते हुए पम्फलेट, पोस्टर और बैनर लेकर हमारा वोट हमारा भविष्य, हमारा वोट हमारा कर्तव्य, हमारा वोट, हमारा अधिकार, लोकतंत्र हमसे वोट दो गर्व से आदि नारे लगाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया और 15 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जीआईसी के प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार गिरी, आनंद भंडारी, संगीता देवी, पीके शर्मा, वीरेन्द्र प्रसाद, भुवन चन्द्र कलौनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें