फोटो गैलरी

Hindi Newsत्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों 13 जून को होगा चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों 13 जून को होगा चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत में विभिन्न कारणों से रिक्त ग्राम पंचायत प्रधान, सदस्य और क्षेपंस पदों पर उपनिर्वाचन कराया जाएगा। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा...

त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों 13 जून को होगा चुनाव
Fri, 26 May 2017 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिस्तरीय पंचायत में विभिन्न कारणों से रिक्त ग्राम पंचायत प्रधान, सदस्य और क्षेपंस पदों पर उपनिर्वाचन कराया जाएगा। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार रिक्त पदों पर निर्धारित तिथियों पर निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा।डीएम ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार रिक्त पदों पर उपनिर्वाचन के लिए 29 और 30 मई को पूर्वान्ह 10 से अपरान्ह 5 बजे तक तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। 31 मई को सुबह 10 बजे से कार्य शाम तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी। 1 जून को 10 से 1 बजे तक नाम वापसी होगी। 2 जून को सुबह 10 बजे से प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 13 जून को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 15 जून को मतगणना का कार्य किया जाएगा। डीएम ने बताया कि जनपद में अगस्त्यमुनि ब्लाक के रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत, नवासू, ऊखीमठ ब्लाक के रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत, गुप्तकाशी और गिरिया, जखोली ब्लॉक के भ्यूता, दरमोला, माथगांव, सदस्य ग्राम पंचायत के पदों पर उपनिर्वाचन होना है। डीएम ने बताया कि रिक्त पदों पर उपनिर्वाचन के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी को निवार्चन अधिकारी नियुक्त किया गया है। खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि रिटर्निग ऑफिसर यशपाल सिंह टम्टा, सहायक रिटर्निग ऑफिसर चक्रधर सेमवाल, ऊखीमठ रिटर्निग ऑफिसर, धनेश्वरी नेगी, सहायक रिटर्निग ऑफिसर विरेश चन्द्र शुक्ला, जखोली रिटर्निग ऑफिसर रघुवीर सिंह राणा, सहायक रिटर्निग ऑफिसर शशि कुमार शुक्ला होंगे। इन सभी क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें