फोटो गैलरी

Hindi Newsबीकेटीसी की 41 सदस्यीय एडवांस टीम पहुंची केदारधाम

बीकेटीसी की 41 सदस्यीय एडवांस टीम पहुंची केदारधाम

बदरी-केदार मंदिर समिति की एडवांस टीम केदारनाथ धाम पहुंच गई है। यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ में इस टीम द्वारा सभी जरूरी इंतजाम कर दिए जाएंगे जबकि डोली आगमन से पहले यहां की आवश्यक व्यवस्थाएं भी...

बीकेटीसी की 41 सदस्यीय एडवांस टीम पहुंची केदारधाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 07 Apr 2017 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बदरी-केदार मंदिर समिति की एडवांस टीम केदारनाथ धाम पहुंच गई है। यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ में इस टीम द्वारा सभी जरूरी इंतजाम कर दिए जाएंगे जबकि डोली आगमन से पहले यहां की आवश्यक व्यवस्थाएं भी बहाल कर दी जाएंगी।बीकेटीसी के कार्याधिकारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में सहायक अभियंता गिरीश देवली, सुपरवाइजर युद्धवीर पुष्पवाण, फार्मेसिस्ट अवनीश रावत और जूनियर इंजीनियर विपिन कुमार सहित 21 कर्मचारी और 20 मजदूर शामिल हैं। कुल 41 सदस्यीय टीम यात्रा शुरू होने तक केदारनाथ में रहते हुए यहां जरूरी सुविधाएं जुटाएगी। केदारनाथ मंदिर के चारों ओर बर्फ कटिंग से लेकर मंदिर परिसर की सफाई, कमरों की साफ-सफाई, रंग रौगन आदि किया जाएगा। केदारनाथ में गोशाला निर्माण, भोग मंडी की सफाई, मुख्य पुजारी कक्ष की सफाई आदि कार्य किया जाएगा। इसके अलावा बिजली, पानी की आपूर्ति को भी सुचारु किया जाएगा। केदारनाथ पहुंचे कार्याधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि 3 मई को भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने हैं इससे पहले सभी व्यवस्थाएं बहाल कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से केदारनाथ में यात्रा तैयारियों को लेकर कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें