फोटो गैलरी

Hindi Newsअब रुड़की से हल्द्वानी तक ही जा पाएगी सरकारी बस

अब रुड़की से हल्द्वानी तक ही जा पाएगी सरकारी बस

रोडवेज के अधिकारियों के आदेश से रुड़की से नैनीताल तक चलने वाली 44 सीटर बसों पर रोक लगा दी...

अब रुड़की से हल्द्वानी तक ही जा पाएगी सरकारी बस
Thu, 11 May 2017 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज के अधिकारियों के आदेश से रुड़की से नैनीताल तक चलने वाली 44 सीटर बसों पर रोक लगा दी है। अब ये बसें केवल हल्द्वानी तक ही चलेगी। वहीं एजीएम ने 35 सीट की दो बसों की डिमांड मुख्यालय से की है। रुड़की डिपो की सभी बसें 44 सीटर हैं जो दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून मार्गो पर चलती है। साथ ही यही बसें वाया हल्द्वानी होते हुए नैनीताल भी जाती हैं। अधिकारियों के आदेशों से 14 मई से नैनीताल तक जाने वाली 44 सीटर बसों पर रोक लगा दी है। अब ये बसें केवल हल्द्वानी तक ही जा पाएगी। आगे नैनीताल तक जाने के लिए यात्रियों को हल्द्वानी से दूसरी बस में सफर करना पड़ेगा। वहीं 35 सीटर बस न होने के कारण एजीएम ने अधिकारियों से मांग की है। एजीएम जेके शर्मा ने बताया कि रुड़की से नैनीताल तक 44 सीटर दो बसें चलती है जो अब हल्द्वानी तक जा पाएगी। दो 35 सीटर बसों की डिमांड मुख्यालय से की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें