फोटो गैलरी

Hindi Newsलूट में वेस्ट यूपी और एनसीआर के गैंगों पर शक

लूट में वेस्ट यूपी और एनसीआर के गैंगों पर शक

- पुलिस की दो टीम बदमाशों की जानकारी जुटाने को भेजी

लूट में वेस्ट यूपी और एनसीआर के गैंगों पर शक
Sun, 28 May 2017 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल पंप कारोबारी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस अब वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर के गैंगों की तलाश कर रही है। पुलिस की दो टीमें इन क्षेत्रों में बदमाशों की जानकारी जुटा रही है। उन्नीस मई को हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर सोलानीपुल के बाद चार नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप कारोबारी अरविंद गोयल से 3.42 लाख रुपये लूट लिए थे। चोरी की कार से वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कार छोड़कर फरार हो गए थे। वारदात से एक घंटे पहले कार हाईवे पर मलकपुर चुंगी के पास देखी गई थी। पहले पुलिस का शक स्थानीय गैंग पर था। घटनास्थल के आसपास लगे मोबाइल टावर से पुलिस ने कई संदिग्ध नंबरों को निकाला। लेकिन अब तक पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा सकी है। अब पुलिस की जांच वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय गैंगों पर है। मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के साथ एक टीम एनसीआर में लूट में शामिल रहे पुराने गैंगों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस का मानना है कि अगर बाहरी बदमाशों के साथ मिलकर कुछ स्थानीय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया होगा। जिस तरह घटना में चोरी की कार का इस्तेमाल किया गया उससे पुलिस को शक है कि स्थानीय स्तर पर गैंग को मदद मिल रही थी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ऐश्वर्य पाल ने बताया कि दो टीमें दबिश के लिए भेजी गई हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें