फोटो गैलरी

Hindi Newsराशन डीलर पर लगाया धांधली का आरोप

राशन डीलर पर लगाया धांधली का आरोप

सुल्तानपुर। हमारे संवाददाता पुरवाला गांव के राशन डीलर पर राशन बांटने में धांधली करने का आरोप लगाकर शुक्रवार को गांव वालों ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों का आरोप...

राशन डीलर पर लगाया धांधली का आरोप
Sat, 27 May 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पुरवाला गांव के राशन डीलर पर राशन बांटने में धांधली करने का आरोप लगाकर शुक्रवार को गांव वालों ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर को बार-बार कहने पर भी मनमाने ढंग से राशन वितरण कर रहा है। जिससे ग्रामीणों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है।शुक्रवार को पुरवाला गांव के ग्रामीण सुभाष कश्यप, विजयपाल, प्रवीण, वैभव, सौरभ, सुरेश जगदीश श्रवण कुमार, श्यामलाल आदि ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी लक्सर से शिकायत कर बताया कि पुरवाला गांव का राशन डीलर राशन बांटने में धांधली कर रहा है। महीने में केवल एक दो दिन ही राशन बांटता है। उसमें भी जिस महीना चावल बंटता है उस महीने गेहूं नहीं देता है। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन में धांधली करने वाले डीलर को इस संबंध में बार-बार कहा जा रहा है, लेकिन वह अपनी ही मनमानी कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर की मनमानी के चलते ग्रामीणों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने शिकायत कर गांव के राशन डीलर की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। दूसरी और गांव के राशन डीलर अतर सिंह का कहना है कि सभी ग्रामीणों को नियमानुसार राशन दिया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति अधिकारी लक्सर केके अग्रवाल का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर गांव के राशन डीलर की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें