फोटो गैलरी

Hindi News भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव पर झूम उठे श्रद्धालु

भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव पर झूम उठे श्रद्धालु

श्री भवानी शंकर आश्रम में चल रही श्रीमद् भागवत, कथावाचक ने श्रद्धालुओं को भगवान की महिमा...

 भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव पर झूम उठे श्रद्धालु
Mon, 22 May 2017 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कथा वाचक प्रकाश चैतन्य महाराज ने श्री भवानी शंकर आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं को भगवान नाम की महिमा बताई। वहीं, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की लीला का मनोहारी वर्णन किया गया।

गुरुकृपा आध्यात्मिक चेतना संस्थान की ओर से चल रही कथा में कथा वाचक ने कहा भगवान के नाम में तारक शक्ति है, जैसे विष में मारक शक्ति है। जहर को जाने में पीयो या अनजाने में मरना ही पड़ता है। उसी प्रकार परमात्मा कानाम जानबूझकर लेने या अनजाने में लेने से तरना पड़ता है। क्योंकि भगवान नाम में भक्तों को तारने की शक्ति है। इसके बाद बामन और राम अवतार की लीला का प्रसंग सुनाया गया। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव भक्तों ने आनंदपूर्वक मनाया। महंत रीमा गिरि ने गो सेवा के विषय में भक्तों को बताया। कथा में महामंडलेश्वर मैत्रेयी गिरि, महंत निर्मला गिरि, महंत त्रिवेणी गिरि, स्वामी गणेशानंद, पंडित गंगाराम शास्त्री, पंडित होमनाथ, पंडित सीताराम कोटनाला, पंडित विनोद, पंडित नरेश शास्त्री, मुख्य यजमान स्वराज गोयल, राजेंद्र त्यागी, बालेंद्र चौधरी, जितेंद्र सिंह, चौधरी, नीटू, अमरपाल सिंह, दयानंद गौतम, निपेंद्र सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें