फोटो गैलरी

Hindi Newsकूष्मांडा माता की श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

कूष्मांडा माता की श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने अपनी मंद हंसी से ब्रह्मांड का निर्माण करने वाली माता कूष्मांडा की विधि विधान से पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने माता का शृंगार कर परिवार में सुख शांति के लिए...

कूष्मांडा माता की श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 31 Mar 2017 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने अपनी मंद हंसी से ब्रह्मांड का निर्माण करने वाली माता कूष्मांडा की विधि विधान से पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने माता का शृंगार कर परिवार में सुख शांति के लिए प्रार्थना की। सुबह और शाम माता के जयकारों से मंदिर गूंजायमान रहे। चैत्र नवरात्रों में प्रतिदिन माता दुर्गा के विभिन्न रुपों की पूजा करने को श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही नगर के मंदिरों में जुट जाती है। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने माता कूष्मांडा का शृंगार कर उन्हें चुनरी ओढ़ाईं और नारियल और फल का प्रसाद चढ़ाया। पंडित राकेश शुक्ल ने बताया कि मंद हंसी अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्मांडा देवी के नाम से जाना जाता है। साथ ही आठ भुजाएं होने के कारण इन्हें अष्टभुजा देवी के नाम से भी जाना जाता है। जो मनुष्य माता की उपासना करते हैं उनके समस्त रोग शोक विनष्ठ हो जाते हैं और मनुष्य को आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है। वहीं सुबह और शाम आरती के समय मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। नगर के दुर्गा मंदिर, शीतला मंदिर, सोना मंदिर, प्रेम मंदिर, रामनगर मंदिर में माता के जयकारे लगते रहे। श्रद्धालु आज करें स्कंदमाता की पूजा रुड़की। नवरात्र के पांचवे दिन श्रद्धालु शनिवार को स्कंदमाता की पूजा अर्चना करें। भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के इस पांचवे स्वरुप को स्कंद माता के नाम से जाता जाता है। फोटो::

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें