फोटो गैलरी

Hindi Newsमंगलौर में दिन भर गुल रही बिजली

मंगलौर में दिन भर गुल रही बिजली

मंगलौर बिजली घर में फॉल्ट के चलते गुरुवार को दिन भर नगर में बिजली गुल रही। गर्मी में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। गर्मी का दौर शुरू होते ही बिजली के गुल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। ...

मंगलौर में दिन भर गुल रही बिजली
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 06 Apr 2017 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलौर बिजली घर में फॉल्ट के चलते गुरुवार को दिन भर नगर में बिजली गुल रही। गर्मी में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। गर्मी का दौर शुरू होते ही बिजली के गुल होने का सिलसिला शुरू हो गया है।

गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बिजली गुल हो गई। दोपहर चार बजे तक बिजली नहीं आई। बिजली गुल रहने से सरकारी कार्यालयों, बैंक, निजी स्कूल-कालेजों में पूरे दिन जनरेटर चलते रहे। जबकि सरकारी स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने आए बच्चे पूरे दिन गर्मी से जूझे। कांग्रेसी नेता दिनेश सिंघल, पूर्व सभासद नरेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, भगवान श्रीराम लीला कमेटी के निर्देशक विनोद गौतम, तरुण शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजकुमार अरोड़ा, गीतांश अरोड़ा, दिनेश मदान ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे तक इनवेटर भी ठप हो गए।

जहीर अहद, तनवीर अहमद, पीयूष वर्मा, मुजाहिद कमाल, नौशाद अंसारी, प्रवेज अंसारी का आरोप है कि विभागीय लापरवाही के कारण हर साल गर्मी शुरू होते ही बिजली गुल होने का सिलसिला शुरू हो जाता है। उधर ऊर्जा निगम के एसडीओ अक्षय कपिल का कहना है बिजली घर का पैनल फूंक जाने के बाद फॉल्ट हो जाने से बिजली बंद है। दावा किया शाम तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें