फोटो गैलरी

Hindi Newsमाल वाहक वाहनों से हरिद्वार मार्ग लगा जाम

माल वाहक वाहनों से हरिद्वार मार्ग लगा जाम

हरिद्वार और लक्ष्मणझूला मार्ग पर ट्रकों का आवागमन होने के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ा। जाम में फंसने के कारण यात्री गर्मी में परेशान रहे।यात्रा शुरू होने के कारण इन दिनों वाहनों की संख्या बढ़ी है।...

माल वाहक वाहनों से हरिद्वार मार्ग लगा जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 17 May 2017 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार और लक्ष्मणझूला मार्ग पर ट्रकों का आवागमन होने के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ा। जाम में फंसने के कारण यात्री गर्मी में परेशान रहे।यात्रा शुरू होने के कारण इन दिनों वाहनों की संख्या बढ़ी है। लक्ष्मणझूला-हरिद्वार मार्ग पर स्थानीय लोगों का भी आवागमन लगातार बना रहता है। बुधवार दोपहर को ट्रकों का इस मार्ग पर आवागमन होने के कारण जाम के हालात बन गए। त्रिवेणी घाट चौक से लेकर दून तिराहे, चंद्रभागा पुल, गुरुद्वारे के आसपास जाम लग गया। चंद्रभागा पुल से यात्री वाहन भी बस अड्डे की ओर जाते हैं। यहां बसों और ट्रक फंसने के कारण स्थिति और खराब हो गई। दुपहिया वाहन चालक भी जाम में फंसे रहे। जाम में फंसे चालकों ने चौदहबीघा में गलियों से होते हुए वाहन निकाले। गर्मी में जाम के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि संकरे लक्ष्मणझूला मार्ग पर हेमकुंड गुरुद्वारे के पास भारी मालवाहन घुसने से जाम लग रहा है। इस मार्ग पर भारी वाहन डायवर्ट किए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें