फोटो गैलरी

Hindi Newsपारा शिक्षकों ने रांची की सड़कों पर मांगी भीख

पारा शिक्षकों ने रांची की सड़कों पर मांगी भीख

नियमितिकरण समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर राजभर के पारा शिक्षक पिछले 22 अक्तबूर से प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के पहले ही दिन सीएम आवास के सामवे घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के तहत इन्हें गिरफ्तार...

पारा शिक्षकों ने रांची की सड़कों पर मांगी भीख
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Oct 2016 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नियमितिकरण समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर राजभर के पारा शिक्षक पिछले 22 अक्तबूर से प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के पहले ही दिन सीएम आवास के सामवे घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के तहत इन्हें गिरफ्तार कर जयपाल सिंह स्टेडियम में बंद कर दिया गया था। तब से लेकर रोज सभी पारा शिक्षक यहीं प्रर्दशन कर रहे हैं।

बुधवार को पारा शिक्षकों ने शहर की सड़कों पर भीख मांग कर सरकार के सामने विरोध जताया। इतने ही पर पारा शिक्षक नहीं रूके। वह जेएससीए स्टेडियम के सामने भी भीख मांगे। इससे पहले 25 अक्तूबर को न्याय मार्च निकाला था। इस कारण सड़क पर जाम लग गया। लोगों को काफी परेशानी भी हुई। इनके हड़ताल पर चले जाने से स्कूलो में पढ़ाई और मिड डे मिल भी बाधित है। किसी तरह बैकल्पिक व्यवस्था के तहत काम चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें