फोटो गैलरी

Hindi Newsपिस्कानगड़ी में जर्जर तार से परेशानी, दुर्घटना की आशंका

पिस्कानगड़ी में जर्जर तार से परेशानी, दुर्घटना की आशंका

नगडी प्रखंड के नयासराय मठटोली के निवासी बिजली के जर्जर तार से परेशान है। तार जर्जर हो कर घरों के पास झूल रहे हैं जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। गांव के मुहल्लों से गुजरने वाली तार इतनी जर्जर हो चुकी है कि...

पिस्कानगड़ी में जर्जर तार से परेशानी, दुर्घटना की आशंका
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नगडी प्रखंड के नयासराय मठटोली के निवासी बिजली के जर्जर तार से परेशान है। तार जर्जर हो कर घरों के पास झूल रहे हैं जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। गांव के मुहल्लों से गुजरने वाली तार इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

साथ ही आये दिन जर्जर हो चुके तार अक्सर टूट कर गिर जा रहे हैं जिससे दुर्घटना होने की आशंका है। इस संबंध मे ग्रामीणों ने एक माह पूर्व एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन क्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता को सौंप कर क्षेत्र के 11 हजार वोल्ट के तार में से सात पोल और एलटी लाइन में चार पोल के जर्जर और पुराने हो चुके तारों को अविलंब बदलने की मांग की है। पर अब तक कोई पहल नही हुई इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर बिजली कार्यालय का घेराव करने की बात भी कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें