फोटो गैलरी

Hindi Newsझामुमो ने पीएम के दौरे को लेकर चुनाव आयोग से लगायी गुहार

झामुमो ने पीएम के दौरे को लेकर चुनाव आयोग से लगायी गुहार

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड यात्रा पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने लिखे पत्र में कहा है कि राज्य के...

झामुमो ने पीएम के दौरे को लेकर चुनाव आयोग से लगायी गुहार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड यात्रा पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने लिखे पत्र में कहा है कि राज्य के लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नौ अप्रैल को मतदान है। चुनाव से ठीक तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे हैं। इस दौरान वह गंगा पुल का शिलान्यास के साथ कई अन्य योजनाओं की घोषणा और जनता को लाभ भी देंगे। झामुमो ने कहा है कि भारत चुनाव आयोग से उनकी यात्रा पर रोक लगाते हुए नौ अप्रैल के बाद उनके कार्यक्रमों की तिथि सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है ताकि मतदाताओं को प्रलोभन मुक्त रखकर चुनाव आचार संहिता का पालन किया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें