फोटो गैलरी

Hindi Newsसुन्नी बरेलवी कमेटी का पुनर्गठन, जुलूस की तैयारी पर हुई चर्चा

सुन्नी बरेलवी कमेटी का पुनर्गठन, जुलूस की तैयारी पर हुई चर्चा

जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर झारखंड सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की गुरुवार को हिंदपीढ़ी इस्लामी मरकज में बैठक हुई। मौलाना अलकमा शिबली की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन...

सुन्नी बरेलवी कमेटी का पुनर्गठन, जुलूस की तैयारी पर हुई चर्चा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Dec 2016 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर झारखंड सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की गुरुवार को हिंदपीढ़ी इस्लामी मरकज में बैठक हुई। मौलाना अलकमा शिबली की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। मौलाना जसमुद्दीन खान को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं अकीलुर्रहमान को महासचिव, मजहर अली सिद्दीकी, हाफिज जावेद रिजवी, गुल मोहम्मद गद्दी, मौलाना आबिद रजा को उपाध्यक्ष, मो अशरफ अंसारी, जावेद गद्दी, हाफिज मुजीबुर्रहमान को उप सचिव, हाजी सईद कौसर को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा कमेटी में मो सईद, मौलाना अलकमा शिबली, डॉ मौलाना ताजउद्दीन, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, हाजी शमीम अख्तर हबीबी को सरपरस्त बनाया गया है। कमेटी में 21 लोगों को कार्यकारणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। जोशो-खरोश के साथ निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदीबैठक में 13 दिसंबर को जुलूस ए मोहम्मदी निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसमें जुलूस की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। तय किया गया कि सुबह नौ बजे जुलूस शानो-शौकत के साथ अपने-अपने क्षेत्र से निकलेगा। जुलूस की सरपरस्ती ओलमा ए सुन्नत करेंगे। बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन से मांग की गई कि वह मुस्लिम बहुल इलाके में साफ-सफाई व बिजली की व्यवस्था करें, ताकि अकीदतमंदों को किसी तरह की परेशानियों का सामना करना नहीं पड़े। घरों पर लगाएं हरा निशानबैठक के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि वह पैगम्बर मोहम्मद साहब की पैदाइश के दिन अपने घरों की छत पर हरा निशान लगाएं। बैठक में मो एनामुल हक, मो शफीक, मो इकबाल रिजवी, मोइज अख्तर भोलू, हाफिज अनवर रजा, मो सलीम, हाजी रऊफ गद्दी, एसएम मोइन, हाफिज कमाल, मो इस्लाम, मो नसीम गद्दी समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें