फोटो गैलरी

Hindi Newsपांच आईएएस को चुनाव कार्य से मुक्त करने का झारखंड सरकार का चुनाव आयोग से अनुरोध

पांच आईएएस को चुनाव कार्य से मुक्त करने का झारखंड सरकार का चुनाव आयोग से अनुरोध

पांच राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुल 16 पदाधिकारियों को चुनाव प्रेक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा मनोनीत किया...

पांच आईएएस को चुनाव कार्य से मुक्त करने का झारखंड सरकार का चुनाव आयोग से अनुरोध
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 06 Jan 2017 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

पांच राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुल 16 पदाधिकारियों को चुनाव प्रेक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा मनोनीत किया है। चुनाव गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में होना है। वहीं, राज्य में विधानसभा सत्र आहूत रहने एवं मनोनीत पदाधिकारियों में से कई के महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापित होने के कारण पांच पदाधिकारियों की चुनाव कार्य से विमुक्ति के लिए भारत चुनाव आयोग से अनुरोध किया गया है। जिन्हें चुनाव कार्य से मुक्त करने का अनुरोध किया गया है उनके नाम इस प्रकार है। राहुल कुमार पुरवार प्रबंध निदेशक, विद्युत वितरण निगम लि., अमिताभ कौशल सचिव, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, के रविकुमार निदेशक, उद्योग, जटाशंकर चौधरी निदेशक, कृषि और राजीव कुमार निदेशक, मत्स्य । विकल्प में जो नाम सुझाये गये हैंराज्य सरकार ने सामान्य प्रेक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए विकल्प के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के निम्नलिखित पदाधिकारियों में से किन्ही पांच पदाधिकारियों को मनोनीत करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया है। नाम इस प्रकार से हैं। राजीव अरुण एक्का प्रमंडलीय आयुक्त, पलामू प्रमंडल, शुभ्रा वर्मा विशेष सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, विमल विशेष सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, जगजीत सिंह विशेष सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, के श्रीनिवासन उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां, सम्प्रति कार्मिक विभाग में योगदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग से सहमति प्राप्ति का अनुरोध, मुकेश कुमार, परियोजना निदेशक, झारखंड सर्व शिक्षा अभियान, मंजूनाथ भजन्त्री, प्रबंध निदेशक, विद्युत संचरण निगम लि.। भारत निर्वाचन आयोग में यह प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें