फोटो गैलरी

Hindi Newsकोल इंडिया ने कोयला अफसरों का महंगाई भत्ता तय किया

कोल इंडिया ने कोयला अफसरों का महंगाई भत्ता तय किया

कोल इंडिया के अफसरों का महंगाई भत्ता तय कर दिया गया है। एक जनवरी से 31 मार्च तक की अवधि में उन्हें 119.5 प्रतिशत यह मिलेगा। इससे बोर्ड स्तर से नीचे के करीब 19 हजार अधिकारी प्रभावित होंगे। इसका आदेश...

कोल इंडिया ने कोयला अफसरों का महंगाई भत्ता तय किया
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 13 Jan 2017 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल इंडिया के अफसरों का महंगाई भत्ता तय कर दिया गया है। एक जनवरी से 31 मार्च तक की अवधि में उन्हें 119.5 प्रतिशत यह मिलेगा। इससे बोर्ड स्तर से नीचे के करीब 19 हजार अधिकारी प्रभावित होंगे। इसका आदेश कोल इंडिया ने जारी कर दिया है।

कोल इंडिया डीपी को पत्र लिखा

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक को पत्र लिखा है। इसमें कल्याण समिति की बैठक एक साल दो महीने से नहीं होने पर सवाल उठाया है। जल्द से जल्द बैठक बुलाने की मांग की है। इधर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के एसएन सिंह ने सेवा विस्तार दिए जाने पर सीएमडी गोपाल सिंह को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में कंपनी लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें