फोटो गैलरी

Hindi Newsअवैध उगाही के विरोध में व्यवसायियों ने बंद की दुकानें

अवैध उगाही के विरोध में व्यवसायियों ने बंद की दुकानें

सुखदेवनगर इलाके के कुम्हारटोली व चुनाभट्ठा की दुकानें शुक्रवार को दिन के दो बजे तक अवैध चंदा उगाही की वजह से बंद रहीं। दुकानदारों का आरोप था कि विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा दबाव डालकर पैसे वसूले...

अवैध उगाही के विरोध में व्यवसायियों ने बंद की दुकानें
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 09 Sep 2016 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सुखदेवनगर इलाके के कुम्हारटोली व चुनाभट्ठा की दुकानें शुक्रवार को दिन के दो बजे तक अवैध चंदा उगाही की वजह से बंद रहीं। दुकानदारों का आरोप था कि विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा दबाव डालकर पैसे वसूले जा रहे हैं। दुकानदारों ने खुदरा व्यवसायी संघ के बैनर तले चौधरी धर्मशाला में बैठक भी की। बैठक में सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने आश्वासन दिया कि पूरे मामलों को वह गंभीरता से देखेंगे। वहीं अवैध उगाही करने वालों के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें