फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड के लिए शर्मनाक है वकील पर हमला : हाईकोर्ट

झारखंड के लिए शर्मनाक है वकील पर हमला : हाईकोर्ट

झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता दिलीप जेरथ पर हुए हमले को हाईकोर्ट ने शर्मनाक बताया है और सरकार को इसे गंभीरता से लेने को कहा है। शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान यह मामला चीफ जस्टिस के समक्ष...

झारखंड के लिए शर्मनाक है वकील पर हमला : हाईकोर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 16 Sep 2016 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता दिलीप जेरथ पर हुए हमले को हाईकोर्ट ने शर्मनाक बताया है और सरकार को इसे गंभीरता से लेने को कहा है। शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान यह मामला चीफ जस्टिस के समक्ष उठाया गया। चीफ जस्टिस ने अपर महाधिवक्ता से कहा कि जनहित के मामलों में वकीलों पर हमला कर उन्हें रिपोर्ट नहीं देने की धमकी देना काफी गंभीर मामला है। 48 घंटे के अंदर इस पर पुलिस कार्रवाई करे। यह पता लगाए कि हमले में कौन शामिल है और क्यों ऐसा किया गया। चीफ जस्टिस ने कहा कि अदालत जनहित के मामले में अमकेस क्यूरी नियुक्त करती है। ऐसा जनहित के मामले में किया जाता है। अमेकस क्यूरी पर इस तरह का हमला होना समाज और न्यायपालिका के लिए भी गंभीर है। अदालत ने सरकार को इसे गंभीरता से लेने और त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। सरकार की ओर से बताया गया कि पुलिस गंभीरता से और तेजी से काम कर रही है। पुलिस के अधिकारी जांच के लिए हजाराबीग गए हैं। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लिया गया है। जांच जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें