फोटो गैलरी

Hindi Newsएक्टिंग सीखने वालों के लिए खुला स्कूल

एक्टिंग सीखने वालों के लिए खुला स्कूल

रांची। अभिनय की शिक्षा लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। रविवार को नॉर्थ ऑफिस पाड़ा इलाके में बॉलीवुड स्टार एक्टिंग एकेडमी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्म के बनने में केवल...

एक्टिंग सीखने वालों के लिए खुला स्कूल
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 May 2016 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची। अभिनय की शिक्षा लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। रविवार को नॉर्थ ऑफिस पाड़ा इलाके में बॉलीवुड स्टार एक्टिंग एकेडमी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्म के बनने में केवल अभिनय का ही योगदान नहीं होता है। ऐसे में यहां उसके अलावा भी अन्य चीजों की तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाना है। यह अच्छी बात है। संचालक पंकज कमल ने बताया कि यहां प्रशिक्षण पाए लोगों को उनके प्रोडक्शन हाउस में एक्टिंग करने का मौका भी दिया जाएगा। वही निदेशक सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि उनके संस्थान में डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, डांस, मॉडलिंग, स्टील फोटोग्राफी आदि की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। यह सभी रोजगार परक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें