फोटो गैलरी

Hindi Newsशाकाहार अपनाने के लिए निकली रैली

शाकाहार अपनाने के लिए निकली रैली

बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों ने खलारी क्षेत्र में बड़ा जुलूस निकालकर लोगों से शाकाहार अपनाने की अपील की। जुलूस का नेतृत्व खलारी के व्यवसायी कृष्णप्रसाद गुप्ता कर रहे थे। जुलूस बलथरवा स्थित जय गुरुदेव...

शाकाहार अपनाने के लिए निकली रैली
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 21 Sep 2016 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों ने खलारी क्षेत्र में बड़ा जुलूस निकालकर लोगों से शाकाहार अपनाने की अपील की। जुलूस का नेतृत्व खलारी के व्यवसायी कृष्णप्रसाद गुप्ता कर रहे थे। जुलूस बलथरवा स्थित जय गुरुदेव आश्रम से आरंभ होकर बुढ़मू क्षेत्र के ओझासाढ़म, नावाटोली, मुरूपीरी होते हुए खलारी के महावीरनगर, केडी मुख्य बाजार, एसीसी कॉलोनी, खलारी बाजारटांड़, नावाडीह, हेसालौंग, लपरा होते हुए बालूमाथ क्षेत्र के मुरपा में समाप्त हुआ।

लोगों को शाकाहारी बनने की अपील करते हुए कहा कि शाकाहार से शरीर निरोग, जीवात्मा शुद्ध रहती है। मांसाहार से शरीर रोगी और जीवात्मा गंदी हो जाती है। जुलूस में शामिल प्रमुख लोगों में संजय गुप्ता, दुलारकुमार साव, संतोष गुप्ता, अनिल गुप्ता, साधु साव, दिलीप साव, चरकू साव, जगलाल साव, जय सिंह, जलेश्वर यादव, उमेश विश्वकर्मा, दुखन पासवान, विजय सोनी, लखन यादव, उर्मिला देवी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें