फोटो गैलरी

Hindi Newsहजारीबाग में भारी बारिश से हाल में बनी 150 फीट चहारदीवारी गिरी

हजारीबाग में भारी बारिश से हाल में बनी 150 फीट चहारदीवारी गिरी

जोरदार बारिश और हजारीबाग हाईस्कूल प्रबंधन की लापरवाही से झील रोड स्थित आवासीय कॉलोनी में लगभग 150 फीट चहारदीवारी गिर गयी। शनिवार की रात दीवार गिरने के बाद पीएचइडी के कर्मचारी कृष्णकांत ओझा,...

हजारीबाग में भारी बारिश से हाल में बनी 150 फीट चहारदीवारी गिरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 12 Sep 2016 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

जोरदार बारिश और हजारीबाग हाईस्कूल प्रबंधन की लापरवाही से झील रोड स्थित आवासीय कॉलोनी में लगभग 150 फीट चहारदीवारी गिर गयी। शनिवार की रात दीवार गिरने के बाद पीएचइडी के कर्मचारी कृष्णकांत ओझा, भोपालचंद्र सिन्हा, शिक्षा विभाग के मुमताज अली और सनातन राम के घरों में कमर भर पानी घुस गया।

बरामदे में कमर भर पानी को देख परिजन दहशत में आ गए। क्वार्टर के बगल में सिम्सन तालाब है, जिससे जहरीले सांप-बिच्छु घर में घुस जा रहे हैं। रविवार को दो करैंत और एक रसैल वाइपर क्वार्टर के आसपास रेंगता नजर आया। इसके कारण मुहल्ले के लोगों ने तुरंत चहारदीवारी निर्माण कराने की मांग प्रशासन से की है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि हजारीबाग हाईस्कूल द्वारा वाटर वारहोस्टिंग की बात कह वर्षा के पानी को संग्रह करने की बात कही जा रही थी। विद्यालय प्रबंधन द्वारा जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं किए जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें