फोटो गैलरी

Hindi Newsनेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में सड़क निर्माण कार्य शुरू, 1.87 करोड़ दिये गये

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में सड़क निर्माण कार्य शुरू, 1.87 करोड़ दिये गये

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। निर्माण कार्य के लिए लगभग 1.87 करोड़ लाख रुपए की राशि निर्गत की गई है। सड़क मेन गेट से हॉस्टल तक बनाया...

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में सड़क निर्माण कार्य शुरू, 1.87 करोड़ दिये गये
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 16 May 2017 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। निर्माण कार्य के लिए लगभग 1.87 करोड़ लाख रुपए की राशि निर्गत की गई है। सड़क मेन गेट से हॉस्टल तक बनाया जाना है। पिछले माह छात्रों के आंदोलन में एक मुद्दा यह भी था कि कैंपस में सड़क अभी तक नहीं बनी है। इससे पहले साल 2016 में वीसी डॉ बीसी निर्मल ने रांची के सांसद रामटहल चौधरी से सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया था। चौधरी ने सांसद मद से निर्माण की सहमति दे थी। इस संबंध में उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंड सिंह मुंडा और डीसी को भी पत्र लिखा था। वहीं छात्र आंदोलन के दौरान विधायक डॉ जीतू चरण राम भी पहुंचे थे। छात्रों ने उनसे वादा किया था कि वह अपने मद से सड़क निर्माण कराएं। उन्होंने भी आश्वासन दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें