फोटो गैलरी

Hindi Newsपिपरवार में मुखिया ने किया स्कूल का निरीक्षण

पिपरवार में मुखिया ने किया स्कूल का निरीक्षण

पिपरवार स्थित बचरा उतरी पंचायत की मुखिया गुंजन कुमारी सिंह ने बचरा बस्ती में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का शुक्रवार को निरीक्षण किया। मुखिया ने स्कूल में बच्चों की कमी और शौचालय में फैली गंदगी पर...

पिपरवार में मुखिया ने किया स्कूल का निरीक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Apr 2017 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

पिपरवार स्थित बचरा उतरी पंचायत की मुखिया गुंजन कुमारी सिंह ने बचरा बस्ती में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का शुक्रवार को निरीक्षण किया। मुखिया ने स्कूल में बच्चों की कमी और शौचालय में फैली गंदगी पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्कूल में बच्चों की कमी को लेकर जब स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों से सवाल किया तो शिक्षक ने यह कहकर बात को टालने का प्रयास किया कि अभिभावक द्वारा ही बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाता है, जिस पर मुखिया ने नाराजगी जताते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से इस बात की शिकायत करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान आशा देवी, अन्नपूर्णा देवी, कलावती देवी, किरण देवी, कलावती देवी, ललीता देवी सहित स्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें