फोटो गैलरी

Hindi Newsमैट्रिक-इंटर परीक्षा आज से, रांची से 81,396 विद्यार्थी होंगे शामिल

मैट्रिक-इंटर परीक्षा आज से, रांची से 81,396 विद्यार्थी होंगे शामिल

जैक बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा संबंधी सामग्री सभी स्कूलों में भेज दी गई है। पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा 9.45 से एक बजे तक होगी, जबकि इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में दो...

मैट्रिक-इंटर परीक्षा आज से, रांची से 81,396 विद्यार्थी होंगे शामिल
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Feb 2017 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जैक बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा संबंधी सामग्री सभी स्कूलों में भेज दी गई है। पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा 9.45 से एक बजे तक होगी, जबकि इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में दो बजे से 5.15 बजे तक चलेगी। पूरे राज्य से मैट्रिक में शामिल हो रहे 4,66,746 परीक्षार्थियों के लिए 941 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं इंटर के 3,26,109 विद्यार्थियों के लिए 444 केंद्र हैं। रांची जिले में मैट्रिक के 109 केंद्र पर 39,634 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटर में 37 केंद्रों पर 41,762 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसमें साइंस के 11,475, आर्ट्स में सबसे अधिक 21,425 और कॉमर्स में 8,862 विद्यार्थी हैं।

शनिवार को पहली पाली की मैट्रिक की परीक्षा वाणिज्य और गृह विज्ञान के साथ शुरू हो रही है। वहीं दूसरी पाली में इंटर के विद्यार्थी भाषा (हिन्दी और अंग्रेजी) की परीक्षा लिखेंगे।प्रश्न समझने के लिए 15 मिनटपरीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए दिए गए समय पर उत्तर लिखना शुरू न करें। छात्रों की जांच परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर होगी। परीक्षा केंद्र में निरीक्षक, केंद्राधीक्षक और सहायक केंद्राधीक्षक के अलावा कोई मोबाइल इस्तेमाल नहीं करेगा।

रजिस्ट्रेशन और एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें

परीक्षा केंद्र के लिए घर से परीक्षा के समय से एक घंटा पहले निकलें। साथ में पेन, एडमिट और रजिस्ट्रेशन कार्ड ले जाना नहीं भूलें। परीक्षा हॉल में निर्धारित जगह पर बैठें। प्रश्न को उचित ढंग से समझने के बाद ही उत्तर लिखें। उत्तर पुस्तिका पर रोल कोड और रोल नंबर सही ढंग से लिखें। ओवर राइटिंग से बचें। प्रश्नों के उत्तर निर्धारित शब्द सीमा में लिखें। परीक्षा हॉल में बातचीत से बचें। परीक्षा हॉल में बैग, कागज और प्लास्टिक की सामग्री ले जाने पर रोक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें