फोटो गैलरी

Hindi Newsभरनो में विशेष ग्राम सभा की बैठक

भरनो में विशेष ग्राम सभा की बैठक

गुमला के भरनो में स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि गांव का विकास गांव के ही लोग करेंगे। जिसके लिए सकारात्मक सोच की जरूरत है। निजी स्वार्थ से ऊपर जब तक लोग नहीं उठेंगे, तब तक क्षेत्र का विकास संभव नहीं...

भरनो में विशेष ग्राम सभा की बैठक
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Oct 2016 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

गुमला के भरनो में स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि गांव का विकास गांव के ही लोग करेंगे। जिसके लिए सकारात्मक सोच की जरूरत है।

निजी स्वार्थ से ऊपर जब तक लोग नहीं उठेंगे, तब तक क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। ग्राम सभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामीण सरकारी कर्मचारी और पदाधिकारी से काम लें। सरकार द्वारा उन्हे ग्रामीणों की सेवा के लिए रखा गया है न कि अफसरशाही दिखाने के लिए। स्पीकर गुरुवार को भरनो प्रखंड के तुरीअंबा गांव में विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। ग्रामीण शौचालय का उपयोग करें, ताकि गांव को खुले में शौच से मुक्त बनाया जा सके। शौचालय निर्माण की योजना को ग्राम सभा में प्राथमिकता के आधार पर लेने की सलाह दी। वहीं बीपीओ आराधना राय द्वारा सरकार द्वारा भेजे गए प्रपत्र को पढ़कर ग्रामीणों को बताया गया। मौके पर अनिल गुप्ता,संतोष पंडा, श्वेता वेद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें