फोटो गैलरी

Hindi Newsबार-बार नकद निकालना पड़ सकता है महंगा

बार-बार नकद निकालना पड़ सकता है महंगा

कल से कई बैंकों के बदल जाएंगे नियमरांची। वरीय संवाददाताएटीएम से बार-बार नकद निकालना अब लोगों को महंगा पड़ सकता है। इससे उनकी जेब ढीली हो सकती है। सरकार कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा दे रही है। इसके मद्देनजर...

बार-बार नकद निकालना पड़ सकता है महंगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Feb 2017 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

कल से कई बैंकों के बदल जाएंगे नियमरांची। वरीय संवाददाताएटीएम से बार-बार नकद निकालना अब लोगों को महंगा पड़ सकता है। इससे उनकी जेब ढीली हो सकती है। सरकार कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा दे रही है। इसके मद्देनजर डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है। नकदी लेनदेन पर चार्ज लगाया जा रहा है, ताकि लोग इसका कम से कम उपयोग करें। इसके मद्देनजर एक मार्च से कई बैंके के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं।एक्सिस बैंक से एक लाख रुपये प्रति महीने से ऊपर के जमा पर या पांचवीं बार निकासी से 150 रुपये लगता है। इसी तरह प्रति हजार पर यह चार्ज पांच रुपये लगता है।आईसीआईसीआई बैंक के होम ब्रांच में चार से अधिक बार नकद लेन-देन पर कम-से-कम 150 रुपये शुल्क लिया जाएगा।एचडीएफसी बैंक में चार बार जमा और निकासी पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। उसके बाद हर लेन-देन पर 150 रुपये और सर्विस चार्ज देना होगा। होम ब्रांच से हर महीने एक खाता से दो लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। इससे ऊपर प्रति एक हजार रुपये पर पांच रुपये और न्यूनतम 150 रुपये शुल्क लगेगा। दूसरी शाखा से हर रोज 25 हजार रुपये तक निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। वरीय नागरिक और बच्चों के खाते पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।सिस्टम में होगा बदलावइलाहाबाद बैंक के उप महाप्रबंधक एसके सिंह ने बताया कि उनके हेड ऑफिस से अभी तक कोई सरकुलर इस संबंध में नहीं आया है। आने पर कोर बैंकिंग सोल्यूशन (सीबीएस) के सिस्टम में बदलाव किया जाएगा। सीबीएस ऑफिस हर बैंक के पास होता है। उसी में परिवर्तन कर दिया जाता है। इसके बाद से व्यवस्था स्वत: लागू हो जाती है।पैसा निकालने की सीमा हटेगाबैंक अफसरों के मुताबिक 13 मार्च से पैसा निकालने की सीमा हट जाएगी। इसका आदेश आ चुका है। नोटबंदी के बाद पैसा निकालने की सीमा तय कर दी गई थी। वर्तमान में एटीएम से नकद की सीमा प्रति दिन 10 हजार रुपये और हर हफ्ते 50 हजार रुपये तक कर दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें