फोटो गैलरी

Hindi Newsरांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग में विदाई समारोह

रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग में विदाई समारोह

रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेमेस्टर-2 और सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने सेमेस्टर-6 की छात्राओं को विदाई दी। आस्था ने-हमें तुमसे प्यार कितना...

रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग में विदाई समारोह
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 04 May 2017 02:22 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेमेस्टर-2 और सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने सेमेस्टर-6 की छात्राओं को विदाई दी। आस्था ने-हमें तुमसे प्यार कितना गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, आस्था अभिनंदिनी श्रेया और उमा ने काला चश्मा... और हम्मा हम्मा... जैसे गीतों पर नृत्य कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मिस फेयरवेल बनीं- अलंकृता साहू, मिस एटीट्यूड- शालिनी पांडेय, मिस नखरेवाली- श्रेया सिंह, मिस स्माइली- अंशु प्रिया, मिस कॉमेडियन- अंजु कुमार, मिस पंक्चुअल-नंदिनी कुमारी और मिस पर्सनालिटी कविता सिंह बनीं। पूजा गुप्ता को बेस्ट ओवर ऑल परफॉर्मेंस का खिताब मिला। छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करने के लिए पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ रेणुका, डॉ रत्ना सिंह, हर्षिता सिन्हा, शैल सिंह आदि शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें