फोटो गैलरी

Hindi Newsपिपरवार में डीटीओ ने ओवरलोड डंपर पकड़े, कोयला ढुलाई ठप

पिपरवार में डीटीओ ने ओवरलोड डंपर पकड़े, कोयला ढुलाई ठप

पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में चतरा डीटीओ के आने की खबर मिलते ही कोयले की ढुलाई ठप हो गई। ढुलाई ठप होने के कारण कोयला ट्रांसपोर्ट सड़क और साइडिंग में चारों ओर सन्नाटा छा गया। इधर रांची के डीटीओ समेत तीन...

पिपरवार में डीटीओ ने ओवरलोड डंपर पकड़े, कोयला ढुलाई ठप
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 04 May 2017 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में चतरा डीटीओ के आने की खबर मिलते ही कोयले की ढुलाई ठप हो गई। ढुलाई ठप होने के कारण कोयला ट्रांसपोर्ट सड़क और साइडिंग में चारों ओर सन्नाटा छा गया। इधर रांची के डीटीओ समेत तीन सदस्सीय टीम ने एनके क्षेत्र में ओवरलोडिंग के आरोप में कई कोयला लदे डंपरों को पकड़ लिया तथा उनपर जुर्माना लगाया। वहीं चतरा डीटीओ द्वारा भी करीब 15 कोयला लदे हाइवा डंपरों को पकड़ा गया। डीटीओ द्वारा छापामारी कर ओवरलोड में कोयला लदे हाइवा-डंपरों को पकड़े जाने के कारण कोयला ढुलाई बंद होने से सीसीएल पिपरवार प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें