फोटो गैलरी

Hindi Newsचंदवा: अल्टीमेटम के बाद पारा शिक्षक आक्रोशित

चंदवा: अल्टीमेटम के बाद पारा शिक्षक आक्रोशित

चंदवा में सरकार द्वारा पारा शिक्षकों, बीआरपी व अन्य हड़तालकर्मियों को 'नो वर्क नो पे' का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद पारा शिक्षक आक्रोशित हो गए। मंगलवार को पेंशनर समाज भवन में उनका गुस्सा फूटा। वहां...

चंदवा: अल्टीमेटम के बाद पारा शिक्षक आक्रोशित
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 18 Oct 2016 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चंदवा में सरकार द्वारा पारा शिक्षकों, बीआरपी व अन्य हड़तालकर्मियों को 'नो वर्क नो पे' का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद पारा शिक्षक आक्रोशित हो गए। मंगलवार को पेंशनर समाज भवन में उनका गुस्सा फूटा।

वहां जुटे पारा शिक्षकों व बीआरपी/सीआरपी ने अपनी हड़ताल पर बने रहने के संकल्प लिया। पारा शिक्षक प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार की धमकी से हम डरने वाले नहीं। सरकार स्कूलों में हम हमारा समायोजन करें अन्यथा वो हड़ताल पर जमे रहेंगे। अगर हमें कार्य मुक्त करना चाहती है तो कर दे लेकिन हम सरकार की हिटलरशाही के सामने नहीं झुकेंगे। बैठक में मौजूद पारा शिक्षकों ने स्कूलों में समायोजन करना होगा, सरकार की धमकी से हम नहीं डरेंगे, गोली बारी से नहीं डरेंगे, लाठी से नहीं डरेंगे, सरकार होश में आओ, मनमानी बंद करो जैसे कई नारे लगाए। मौके पर विकास कुमार, बसंत प्रसाद, अजय कुमार, गोविन्दा कुमार, जगदीश उरांव, इबरार अहमद, अशोक राम, अजीत सिंह, प्रतिमा कुमारी, बिगन राम समेत प्रखंड के पारा शिक्षक, बीआरपी/सीआरपी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें