फोटो गैलरी

Hindi Newsहैदरनगर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 76 मरीजों का किया गया इलाज

हैदरनगर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 76 मरीजों का किया गया इलाज

पलामू के हैदरनगर में 19 अक्तूबर को स्वास्थ्य शिविर लगाकर 76 मरीजों का इलाज किया गया। यह शिविर हैदरनगर पश्चिमी पंचायत मुख्यालय में लगाया गया। इसमें मरीजों के बीच एएनएम प्रभावती देवी और निर्मला कुजूर...

हैदरनगर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 76 मरीजों का किया गया इलाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Oct 2016 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पलामू के हैदरनगर में 19 अक्तूबर को स्वास्थ्य शिविर लगाकर 76 मरीजों का इलाज किया गया। यह शिविर हैदरनगर पश्चिमी पंचायत मुख्यालय में लगाया गया। इसमें मरीजों के बीच एएनएम प्रभावती देवी और निर्मला कुजूर ने दवा का वितरण किया। शिविर में 55 सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई।

मरीजों को ओआरएस के पाउडर भी दिए गए। हैदरनगर पूर्वी पंचायत में 18 अक्तूबर की देर शाम तक एएनएम ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयां दी थीं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि 21 अक्तूबर को बभंडी, 24 को बरडंडा, 25 को मोकहर कला, 26 को इमामनगर बरेवा, 28 को संड़ेंया और 31 अक्तूबर को बिलासपुर पंचायत मुख्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संबधित स्वास्थ्यकर्मियों सहित एएनएम को जिम्मेवारी दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें