फोटो गैलरी

Hindi News11 आईएएस का तबादला, मनीष रंजन बने खूंटी के नए डीसी

11 आईएएस का तबादला, मनीष रंजन बने खूंटी के नए डीसी

सरकार ने राज्य के 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सर्ड की महानिदेशक मृदुला सिन्हा को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एटीआई) का महानिदेशक बनाया गया है। वह अगले आदेश तक सर्ड के अतिरिक्त...

11 आईएएस का तबादला, मनीष रंजन बने खूंटी के नए डीसी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 14 Apr 2017 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने राज्य के 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सर्ड की महानिदेशक मृदुला सिन्हा को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (एटीआई) का महानिदेशक बनाया गया है। वह अगले आदेश तक सर्ड के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक मनीष रंजन को खूंटी जिला का डीसी बनाया गया है। खूंटी डीसी चंद्रशेखर को माध्यमिक शिक्षा के निदेशक बनाया गया है। वह ट्रेनिंग से लौटने के बाद पद ग्रहण करेंगे। तब तक प्राथमिक शिक्षा निदेशक को माध्यमिक शिक्षा का प्रभार दिया गया है। कार्मिक विभाग ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।

नाम कहां थे कहां गए

एनके मिश्रा सदस्य राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग

आलोक गोयल निदेशक एटीआई सदस्य राज्य वित्त आयोग

विजय सिंह निबंधक सहयोग समितियां निदेशक पशुपालन (अ.प्र. सहकारी बैंक लि.)

मनोज झा निदेशक भविष्य निधि अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव योजना

कृपानंद झा निदेशक प्राथमिक शिक्षा अभियान निदेशक एनआरएचएम (अ.प्र. एड्स सोसाइटी)

राजीव कुमार निदेशक मत्स्य अ.प्र. निदेशक उद्यान व निदेशक कृषि

मुकेश कुमार निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान अ.प्र. निदेशक प्राथमिक शिक्षा

सिद्धार्थ त्रिपाठी मनरेगा आयुक्त अ.प्र. कार्यपालक पदा. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें