फोटो गैलरी

Hindi Newsसिरका घाट में बालू उठाव को लेकर खूनी संघर्ष

सिरका घाट में बालू उठाव को लेकर खूनी संघर्ष

रामगढ थाना क्षेत्र के सिरका दामोदर तट पर बालू उठाव को लेकर दो गुटों में खुनी संघर्ष हुआ। इसमें कई लोगों को खूब चोटें आई। इस बीच रामगढ़ थाना में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की...

सिरका घाट में बालू उठाव को लेकर खूनी संघर्ष
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 11 Feb 2017 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ थाना क्षेत्र के सिरका दामोदर तट पर बालू उठाव को लेकर दो गुटों में खुनी संघर्ष हुआ। इसमें कई लोगों को खूब चोटें आई। इस बीच रामगढ़ थाना में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता है कि सिरका दामोदर तट बालू घाट सीसीएल का लीज एरिया में है। इसका टेंडर भी सीसीएल की ओर से हो चुका है। यह कार्य तिवारी महतो को मिला है। तिवारी महतो ने बालू की देख रेख के लिए सुनील बेदिया को रखा है। शानिवार की सुबह 5-7 की संख्या में ट्रैक्टर सिरका दामोदर तट से बालू उठाव कर रहा था। सुनील बेदिया ने इसका विरोध किया इसी बात को लेकर मारपीट हुई। बताया जाता है कि बाद में नदी पार से दर्जनों की संख्या में युवक आकर सुनील बेदिया के साथ मारपीट किया। इसे लेकर रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत की गई है। इधर तिवारी महतो ने कहा कि पुलिस और ट्रैक्टर मालिक की मिली भगत से सिरका से अवैध बालू उठाव हो रहा है। उन्होंने तत्काल बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही दोषियों पर कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया। तिवारी महतो पर लगाया रंगदारी का आरोप बरकाकाना ओपी क्षेत्र के दामोदर घाट के सुराघाट में शनिवार को बालू उठाव को लेकर तिवारी महतो और दुबे गुट में जमकर मारपीट हो गई। इसे लेकर भुकतभोगी विपुल महतो घुटुवा निवासी ने बरकाकाना ओपी में देर शाम लिखित आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। साथ ही रंगदारी मांगने वाले पर कार्रवाई का आग्रह किया। कहा कि सुबह तिवारी महतो उर्फ़ निर्मल महतो अपने साथियों के साथ सूरा लेकर बालू घाट पहुंचे। इसके बाद बालू उठाव के लिए पहुंचे वाहन मालिक और लेबर के साथ लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। उनके साथ भैरु महतो, राजेश बेदिया, मुकेश उर्फ़ नेहरा, सुनील बेदिया, ननकू बेदिया, प्रभू मुंडा, चिंटू जॉन आदि शामिल थे। मारपीट के दौरान डीजल के लिए रखे 900 रूपये छीन लिया। साथ ही ट्रैक्टर नम्बर जेएच02आर 5096 के टायर को टांगी से काटने लगे। इस दौरान तिवारी महतो ने ट्रैक्टर और चालक को आग के हवाले करने की धमकी दिया। इस बीच हमलोगों ने सुनील बेदिया पिता बनवारी बेदिया सिरका निवासी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। मामला बालू घाट में वर्चस्व की लड़ाई का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें