फोटो गैलरी

Hindi Newsबरकाकाना-सिधवार रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आरंभ

बरकाकाना-सिधवार रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आरंभ

आजादी के 70 साल बाद पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल कंडेर पंचायत के हजारों लोगों का रेल का सपना शुक्रवार को साकार हो गया। कोडरमा-हजारीबाग-रांची भाया बरकाकाना रेल परियोजना के बरकाकाना-सिधवार...

बरकाकाना-सिधवार रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आरंभ
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 31 Mar 2017 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

आजादी के 70 साल बाद पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल कंडेर पंचायत के हजारों लोगों का रेल का सपना शुक्रवार को साकार हो गया। कोडरमा-हजारीबाग-रांची भाया बरकाकाना रेल परियोजना के बरकाकाना-सिधवार रेलखंड(6.405 किमी) के बीच रेल सेवा आरंभ शुक्रवार को हो गया। बरकाकाना जंक्शन से 03311 अप बरकाकाना-सिधवार पैसेंजर ट्रेन को डीओएम बरकाकाना राजीव रंजन, एटीएम मो इकबाल, सांसद प्रतिनिधि मनोज सिन्हा, स्टेशन मैनेजर एनके विद्यार्थी चालक आरएन यादव आदि ने पूजा-अर्चना कर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रतिदिन एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलेगी

नवनिर्मित बरकाकाना-रांची नई रेलखंड के बरकाकाना-सिधवार स्टेशन तक प्रतिदिन एक जोड़ी 03311 और 03312 सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू हो गया। 03311 अप बरकाकाना-सिधवार सवारी गाड़ी बरकाकाना से प्रस्थान 11.30 बजे और सिधवार स्टेशन आगमन 11.50 बजे होगी। वापसी 03312 डाउन सिधवार-बरकाकाना सवारी गाड़ी सिधवार से 12.50 बजे प्रस्थान और बरकाकाना 13.10 बजे आगमन होगी। रेलवे प्रबंधन के अनुसार ये दोनों ट्रेन 31 मार्च से 30.06.2017 तक प्रभावी रूप से चलेगी।

टाटीसिल्वे-मेसरा तक जल्द होगा सीआरएस

कोडरमा-हजारीबाग, हजारीबाग-बरकाकाना, बरकाकाना-सिधवार के बाद चौथे चरण में टाटीसिल्वे-मेसरा तक परिचालन शुरू करने की कवायत तेज हो गई है। एनएच-33 का आरओबी में परिचालन शुरू हो गया है। कुछ अधूरे काम को युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है। दो माह के अंदर टाटीसिल्वे-मेसरा रेलखंड का सीआरएस कराने की योजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें