फोटो गैलरी

Hindi Newsपर्यावरण प्रदूषण से बदल रहा है मौसम

पर्यावरण प्रदूषण से बदल रहा है मौसम

एलएसएस महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राओं ने पपदेव और पौण के ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। छात्राओं ने लोगों से पर्यावरण बचाने को आगे आने की अपील की। सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना...

पर्यावरण प्रदूषण से बदल रहा है मौसम
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Mar 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एलएसएस महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राओं ने पपदेव और पौण के ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। छात्राओं ने लोगों से पर्यावरण बचाने को आगे आने की अपील की। सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन पपदेव में एनएसएस की छात्राओं ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के बाद मौसम में बदलाव आ रहा है। कहा कि यदि समय रहते पर्यावरण को बचाने के लिए उपाय नहीं किए गए, तो परिणाम गंभीर होंगे। छात्राओं ने ग्रामीणों को नशे के कुप्रभावों की जानकारी भी दी। कहा कि नशे की लत से सभी को दूर रहना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता की भी जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. सरोज वर्मा, डॉ. एनएस धारियाल, राजेंद्र बिष्ट सहित कई मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें