फोटो गैलरी

Hindi Newsपिथौरागढ़ में बीएसएनएल की संचार सेवा खराब होने से दिक्कत

पिथौरागढ़ में बीएसएनएल की संचार सेवा खराब होने से दिक्कत

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में बीएसएनएल की संचार सेवा बाधित होने से उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संचार सेवा के आए दिन बाधित होने से उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश है। शनिवार को सुबह...

पिथौरागढ़ में बीएसएनएल की संचार सेवा खराब होने से दिक्कत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 28 Jan 2017 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में बीएसएनएल की संचार सेवा बाधित होने से उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संचार सेवा के आए दिन बाधित होने से उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश है। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे से बीएसएनएल की संचार सेवा बाधित होने से उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। पिथौरागढ़ में आए दिन बीएसएनएल की संचार सेवा बाधित होने से उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी है। जनपद की करीब 4500 की आबादी बीएसएनएल लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवा का उपयोग करते हैं। इसके बावजूद विभाग की ओर से संचार सेवा को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। आए दिन संचार सेवा के बाधित होने से दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही विभाग की ओर से लगाए गए टावर शोपीस मात्र बनकर रह गए। इधर झूलाघाट, जौलजीबी व नेपाल सीमा से लगे सीमांत के गांवों के लोगों को संचार सेवा के दिक्कत करने से खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां कई लोग नेपाल की संचार कंपनियों की सिम लेकर अपनों से हाय हैलो कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें