फोटो गैलरी

Hindi Newsआपदा कंट्रोल रूम में 24 घंटे तैनात रहें कर्मचारी

आपदा कंट्रोल रूम में 24 घंटे तैनात रहें कर्मचारी

आपदा को लेकर डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए जिला मुख्यालय और तहसील स्तर के आपदा नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मचारियों को तैनात रहने के...

आपदा कंट्रोल रूम में 24 घंटे तैनात रहें कर्मचारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 08 Feb 2017 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

आपदा को लेकर डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए जिला मुख्यालय और तहसील स्तर के आपदा नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मचारियों को तैनात रहने के निर्देश दिए। बुधवार को जिला कार्यालय में हुई बैठक में डीएम डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि जनपद भूकंप की दृष्टि से जोन 5 में आता है। आपदा के दृष्टिकोण से भी जनपद अतिसंवेदनशील है। इस देखते हुए उन्होंने अधिकारियों से जिला और तहसील मुख्यालय पर आईआरएस के अन्तर्गत कार्ययोजना तैयार करने को कहा। डीएम ने अधिकारियों को आपदा से निपटने के लिए समय तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। सिन्हा ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से जिला मुख्यालय के आपदा नियंत्रण कक्ष में एक वाहन को 24 घंटे रिजर्व रखने को कहा। उन्होंने जिले में आपदा प्रशिक्षण लिए हुए व्यक्तियों की सूची तैयार रखने के निर्देश भी दिए। डीएम ने पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को ग्रामीण स्तर पर आपदा प्रशिक्षण देने को कहा। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से सभी गोदामों में खाद्यान्न रिजर्व रखने को कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें